Top 10 Jobs for B.Sc (Agriculture) Students || बीएससी (कृषि) छात्रों के लिए टॉप 10 नौकरियां |

jobs after bsc agriculture



भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है, यहां कि अर्थव्‍यवस्‍था कृषि के आधार पर चलती है, लेकिन इसके बाद भी यह क्षेत्र करियर बनाने के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है। लोग इसे किसानों व मजदूरों का क्षेत्र मानते हैं। हालांकि अब स्थिति बदल गई है, अब इस क्षेत्र में भी लगातार करियर के विकल्‍प खुल रहे हैं। सरकार से लेकर प्राइवेट सेक्‍टर तक इस क्षेत्र में जमकर निवेश कर रहे हैं। जिसके कारण अब छात्रों का रूझान भी यहां बढ़ रहा है।


आगर आप बीएससी अग्रि के स्टूडेंट है और आप जानना चाहते है बीएससी एग्रीकल्चर के बाद आपके लिए कोनसी जॉब  अच्छी रहेगी और किस जॉब में आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी तो इस वीडियो को पूरा देखे। 

आईएफएस ऑफिसर










आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक पूरा करना होगा। जिसके बाद भारतीय वन सेवा-संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की परीक्षा देनी होगी। इसमें लिखित परीक्षा के दो भाग और इंटरव्‍यू शामिल है

अगर आप एक आईएफएस ऑफिसर के तौर पर चुने गए तो शुरूआती तौर पर वेतन 40 से 65 हजार रूपये प्रतिमाह पा सकते हैं।


नाबार्ड ग्रेड अधिकारी









सरकारी कार्यालयों में नाबार्ड बी ग्रेड अधिकारियों को बहुत अच्‍छा पे स्‍केल मिलता है। इन्‍हें 30 से 56 हजार प्रतिमाह का वेतन मिलता है। नाबार्ड ग्रेड बी में चयनित होने के बाद उम्मीदवार को विकास सहायक के रूप में कार्य करना होता है

एग्रीकल्‍चर इकोनॉमिस्‍ट

अगर आप एग्रीकल्‍चर के साथ देश के विकास में भी योगदान देना चाहते हैं तो आप एक एग्रीकल्‍चर इकोनॉमिस्‍ट के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। इनकी वेतन प्रतिमाह 30 से 60 हजार रूपये हो सकती है

एग्रीकल्चर इंजीनियर

एग्रीकल्चर इंजीनियर के तौर पर आप प्रतिमाह 20 से 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। इनका कार्य कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नए उपकरणों और मशीनरी को डिजाइन करना व मौजूदा खेती के तरीकों में सुधार करना होता है।

Animal Geneticist

Animal Geneticist यह पता लगाने के लिए उत्तरदायी हैं कि कौन सी चीज़ जीव को कमजोर बनाती है और कौन सी चीज़ उन्हें स्वस्थ रखती है। और इनको 40 से 50 हजार तक सैलरी मिलती है।  


फार्म मैनेजर

एक फार्म मैनेजर फार्म के संचालन की निगरानी करने और बजट मापदंडों को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक निर्णय लेते हैं। साथ ही कृषि भवनों और उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत की व्यवस्था करते हैं, खेत के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाते हैं। को लगभग 35 से 50 हजार तक सैलरी मिलती है 


एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर




देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गवर्नमेंट द्वारा बनाये गये नियम कानूनों को लागू करना और उस क्षेत्र में कृषि व्यवस्था को मेंटेन रखने का पूरा काम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर द्वारा किया जाता है एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का चयन बैंक में स्केल 1 ऑफिसर के रूप में किया जाता है. स्केल 1 ऑफिसर की सैलरी लगभग 38 हजार रूपये से लेकर 40 हजार रूपये  होती है

IFFCO  एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी






एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी) पद के लिए बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री धारक युवा आवेदन कर सकते हैं।    एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के  पद पर रहकर आप  40 से 80 हजार रूपये वेतन पा सकते है.


Agriculture Extension Officer





एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर को कृषि विस्तार अधिकारी भी कहा जाता है. एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर  के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 42,000 से 66,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है


Food Corporation of India (FCI)




FCI में भी BSc agriculture के बाद top jobs उपलब्ध हैं। आप technical या non-technical positions के लिए FCI द्वारा लिए जाने वाले online exams दे सकते हैं। FCI में अक्सर technical manager, technical officer, assistant officer की नौकरियाँ उपलब्ध होती हैं।



Top 10 Jobs for B.Sc (Agriculture) Students || बीएससी (कृषि) छात्रों के लिए टॉप 10 नौकरियां | What are the job opportunities after BSc agriculture? TOP-10 JOBS after B.Sc. Agriculture || Career after graduation in Agriculture || B.Sc Agriculture Scope in India, Salary, Private Jobs, Govt Jobs क्या हैं BSc Agriculture के बाद नौकरी के अवसर? 12वीं के बाद कृषि में करियर एग्रीकल्चर में कौन कौन सी नौकरी मिलती है? 12 वीं के बाद कृषि में करियर एग्रीकल्चर में कौन कौन सी नौकरी मिलती है? 12 वीं के बाद कृषि में करियर-

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY DOUBTS PLEASE LET ME KNOW

Previous Post Next Post